Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

लोकतंत्र के पर्व को गर्व से मनाने और मतदाता करने का आह्वान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

उपायुक्त एवम मुख्य निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद श्री विक्रम यादव के निर्देशानुसार मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने हेतु गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में ए ई आर ओ एवम प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

तिगांव विधान सभा क्षेत्र के ए ई आर ओ, जेआरसी व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य मनचंदा ने असेंबली में अठारह वर्ष और अठारह वर्ष से अधिक आयु वाली सभी छात्र एवम छात्राओं को बताया कि आप मतदान के लिए वोटर आईडी या आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र या राशन कार्ड की सहायता से भी मतदान कर सकते हैं। प्राचार्य मनचंदा ने इस से पूर्व भी सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को मतदान की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से बताया।

प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के अठारह वर्ष से अधिक सभी नए मतदाता विद्यार्थियों को बताया कि वे लोकतंत्र के महापर्व को गर्व से मनाएं और अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान की अनिवार्यता से अवगत कराते हुए कर्तव्य बोध से परिचित करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी युवा, पुरुष एवम महिलाओं अपना वोट डाल कर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने और कुशल सरकार के चुनाव में योगदान करें।

प्राचार्य रविन्द्र कुमार ने पुनः आग्रह किया कि भारतीय लोकतंत्र में सभी को वोट बनवाने और वोट डालने का अधिकार दिया गया है इसलिए सभी अठारह वर्ष से अधिक के युवा, पुरुष और महिलाएं 25 मई को समय निकाल कर अपने अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान करें। इस अवसर पर प्राचार्य मनचंदा की अध्यक्षता में छात्राओं की लोकतंत्र का महापर्व विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस आयोजन में प्राध्यापिका सुशीला, गीता, ममता, राहुल एवम संजीव सहित अध्यापकों एवम जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की। प्राचार्य मनचंदा ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं एवम स्टाफ सदस्यों का सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए नेहा, कोमल और श्वेता को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय आने पर सम्मानित किया। तथा सभी से आग्रह किया कि 25 मई को सब से पहले मतदान, फिर करें दूसरा कोई काम से अवगत कराते हुए सभी से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का अक्षरशः पालन करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *