
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश मे यह घोषणा की। दर्शकों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगाई है मोहर। कश्मीरी पंडितों की आप बीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स। यह फिल्म सिनेमा घर मे 11 मार्च को प्रकाशित हुई जिसे आम जनता खूब पसंद कर रही है। यह कहानी रिटायर्ड टीचर पुष्कर नाथ पंडित (अनुपम खेर) और उनके परिवार को केंद्र में रख कर चलती है. उनके बहाने कश्मीरियों के जख्मों और तकलीफों को दिखाती है. जेएनयू, दिल्ली में पढ़ने वाला उनका जवान पोता कृष्णा (दर्शन कुमार) जब कश्मीर पहुंचता है, तो पुष्कर नाथ के पुराने दोस्तों आईएएस ब्रह्मदत्त (मिथुन चक्रवर्ती), डीजीपी हरि नारायण (पुनीत इस्सर), डॉ. महेश कुमार (प्रकाश बेलावाडी) और पत्रकार विष्णु राम (अतुल श्रीवास्तव) से मिलता है. वहां उसका सामना हकीकत से होता है. वह उस आतंकी फारूक मलिक बिट्टा (चिन्मय मांडलेकर) से भी रू-ब-रू होता है, जो उसके परिवार समेत कश्मीर की बर्बादी का जिम्मेदार है. विश्व विद्यालय में कश्मीर को देश से अलग करने के नारे लगाने वाले कृष्णा को वहां सचाई पता लगती है और उसकी आंखों के आगे से पर्दे हटते हैं । फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी है यह फिल्म।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com
woooow
शुक्रिया जी ..