मीडिया विभाग के एनीमेशन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मासिक ई-न्यूज लैटर ‘पिक्सटून‘ के फरवरी अंक का विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर
हरियाणा-NCR

कुलपति प्रो.तोमर ने ‘पिक्सटून‘ ई न्यूज लैटर का किया विधिवत विमोचन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के एनीमेशन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मासिक ई-न्यूज लैटर ‘पिक्सटून‘ के फरवरी अंक का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर द्वारा विधिवत रूप से विमोचन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग एवं विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा एवं विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।  
‘पिक्सटून‘ के बारे में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा ने जनतंत्र टुडे को बताया की विभाग के एनीमेशन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा ही इस ई मासिक न्यूज लैटर का निर्माण  किया जाता है। इस ई न्यूज लैटर के माध्यम से विद्यार्थी जो कुछ पाठ्यक्रम के दौरान सीखते हैं, उसका प्रैक्टिकल रूप से मूल्यांकन किया जाता है। न्यूज लैटर में एनीमेशन के क्षेत्र की आधुनिक तकनीकों की जानकारी सहित इसी क्षेत्र में रोजगार संबंधी अवसरों के बारे में भी दर्शाया जाता है।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह ने बताया की इस ई न्यूज लैटर का मुख्य उद्देश्य ही विद्यार्थियों को एनीमेशन और मल्टीमीडिया के क्षेत्र में प्रशिक्षण और व्यावहारिक ज्ञान देना है। उन्होंने बताया की पाठ्यक्रम के दौरान विभाग के प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को एनीमेशन फिल्म मेकिंग, 2डी एवं 3डी कार्टून, डिजाइनिंग के विभिन्न स्वरूपों एवं नियमों  सहित एनीमेशन के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में विस्तृत रूप से सिखाया जाता है। जिसका प्रयोग करके विद्यार्थी ‘पिक्सटून‘ का निर्माण करते हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की फरवरी माह का अंक विद्यार्थियों द्वारा विभाग के प्राध्यापकों आदित्य कुमार एवं ऑर्को दे के दिशानिर्देश में तैयार किया गया है।  
विमोचन अवसर पर बोलते हुए कुलपति सुशील कुमार तोमर ने कहा की एनीमेशन का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। आज के दौर में हॉलीवुड फिल्मों से लेकर धार्मिक कार्यक्रमों  का निर्माण भी एनीमेशन के रूप में हो रहा है। फिल्म उद्योग, मीडिया उद्योग, विज्ञापन एजेंसी, डिजिटल एजेंसी, ई-लर्निंग जैसे  डिजिटल युग की एनीमेशन के बिना  कल्पना करना भी सम्भव नहीं है। इस लिए  मीडिया विभाग इस  पाठ्यक्रम की हर बारीकी के बारे में विद्यार्थियों को पढ़ाये।  उन्होंने कहा कि विभाग  विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञानवर्धन के साथ-साथ  प्रैक्टिकल कार्यों पर ज्यादा  ध्यान दे। ‘पिक्सटून‘ का विमोचन करते हुए कुलपति ने विभाग की इस तरह की पहल को सरहाया एवं फरवरी अंक के लिए विभाग को अनेकों शुभकामनायें दी।  

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *