
भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए बजट को जनहितैषी करार देते हुए कहा कि इस बजट में जनता के सुझाव और जनता का समावेश है इसलिए यह बजट सभी वर्गाे के हितों वाला बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के ढांचे को और मजबूत करने का प्रावधान है वहीं केवल हमारे प्रदेश के नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों के वित्त मंत्री भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते है क्योंकि जिस प्रकार से वह प्रदेश में नीतियां लागू करते है, वह लोग उनका अनुसरण करना चाहते है। यहां जारी प्रेस बयान में भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री की नीतियों को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया है, जो यह साबित करता है कि मनोहर लाल एक विजन वाले लीडर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया बजट एक-एक व्यक्ति के हित में है और इससे सभी को लाभ होगा। श्री जेटली ने कहा कि अंत्योदय योजना की बात की जाए तो इस पर मुख्यमंत्री काफी समय से काम कर रहे थे क्योंकि उन्हें पता है कि गरीब व मध्यम वर्ग की जरूरत क्या होती है, रोजगार का कैसे बढ़ाया जा सकता है, कैसे विकास किया जा सकता है, जबकि विपक्षी दलों की सोच इससे परे है, उन्हें स्वार्थ की राजनीति आती है, सही मायनों में विकास क्या होता है, उन्हें इसका पता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और इससे सभी वर्गाे को पूरा लाभ मिलेगा।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com







