शिरडी साई बाबा स्कूल में नम आँखों से आयोजित किया गया कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सेक्टर 86 स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रोटरी क्लब एनआईटी फरीदाबाद के विरेन्द्र मेहता, संजय अरोड़ा, कुलदीप साहनी, राजन गेरा और मनोहर पुनयानी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्यात विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
12वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करने के साथ साथ भविष्य में लक्ष्य के लिए अडिग रहने का प्रण लिया। उन्होंने विद्यालय में बिताये अपने सुनहरे लम्हों को याद करते हुए सभी को भावुक कर दिया। विरेन्द्र मेहता ने सभी 12वीं के छात्रों को भविश्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक नई शुरूआत है। आप स्कूल से निकल कर कॉलेज जाएंगे और अपने-अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी, और समाजिक कुरीतियों प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। बच्चों ने हर कार्यक्रम को सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया और दर्शकों की वाहवाही बटोरी। विदा हो रहे छात्रों के लिए एक फैशन षो का आयोजन भी किया गया। जिसमें मनजीत को मिस्टर फेयरवेल, मिस फेयरवेल चंचल, मिस ऑल राउडर हीना सैफी, बेस्ट ड्रेस हर्शित, चिंकीं और मोस्ट डिसिंप्लेन स्टूडेन्ट का अवार्ड दीया ने जीता।
प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो चाहे किसी भी ऊंचाई पर पहुँच जाओ पर अपने आधार को मत भूलो यही सफलता का रास्ता है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।रोटरी क्लब की ओर से सभी छात्र छात्राओं को उपहार भेंट किये गए।
कार्यक्रम का संचालन शालिनी रस्तोगी एवं प्रियंका चौधरी ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ-साथ शशि बंसल, विकास मल्होत्रा, बबीता जैन, केए पिल्लै आदि शामिल रहे।