Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय के शूटरों ने अंतर विश्वविद्यालय शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में चले 10 मी० एयर पिस्टल व एयर राइफल की पुरुष व महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ l जिसमें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की शूटिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की शूटर शिखा नरवाल बी०ए तृतीय वर्ष व कनिष्का डागर बी०ए प्रथम वर्ष की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया l
इस अवसर पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता, अग्रवाल महाविद्यालय के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट श्री दिनेश गुप्ता, महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता व स्पोर्ट्स कन्वीनर डॉ. के.एल. कौशिक जी
ने शूटरों को बधाई दी व उनके उज्जवल का भविष्य की कामना की l

वहीं शारीरिक शिक्षक डॉ० जगबीर सिंह ने सभी को बताया कि महाविद्यालय के तीन शूटरों का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जो गुवाहाटी में 21 से 29 फरवरी तक आयोजित होंगे में अग्रवाल महाविद्यालय के शूटरों शुभम बीसला, शिखा नरवाल व कनिष्का डागर का चयन हो गया है l

इस मौके पर श्री नंदकिशोर व श्री पवन दलाल डीपी उपस्थित थे। सभी ने खेलो इंडिया में चयनित विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *