रविंदर फागना क्रिक्रेट अकादमी पाली ने के एल मेहता क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
2nd U-14 मंटोर कप स्पोर्ट्स लैंड क्रिक्रेट ग्राउंड सैक्टर -11 फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और के एल मेहता क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे रविंदर फागना क्रिक्रेट अकादमी ने के एल मेहता क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
के एल मेहता क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 26.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 118 रन का लक्ष्य दिया । के एल मेहता क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए काव्यांश भेल ने 26 गेंदों पर 6 चौको की मदद से 47 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिक्रेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक सैनी ने 7 ओवर में 1 मैडेन 38 रन देकर 4 विकेट , भव्य तिवारी और अफ्फान मंसूरी ने 3/3 विकेट हासिल किए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिक्रेट अकादमी पाली ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर जीत हासिल की।
रविंदर फागना क्रिक्रेट अकादमी की ओर से शिवम ने 46 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 28 रन, वंश शर्मा ने 27 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 27 रन बनाए। के एल मेहता क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रियांश मित्तल, दीवित मदान और अनमोल ने 1/1 विकेट हासिल किया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच अफ्फान मंसूरी को घोषित किया गया।