शताब्दी महाविद्यालय में गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के निर्देशन में बीसीए विभाग और आईक्यूएसी द्वारा गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए “एडवांस्ड एक्सेल” की दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
यह वर्कशॉप अनुदीप फाउंडेशन से मोहमद निसार के सहयोग से संपन्न हुई।इस वर्कशॉप में लगभग 30 कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक बी.सी.ए. विभाग से मीनाक्षी हुडा एवं आई.क्यू.ए.सी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र ढुल, डॉ.नरेंद्र दुग्गल, दिनेश कुमार ,कुमुद शर्मा ,माया वर्मा, मोजूद रहे ।अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।