इस्माईलपुर में एक 100 केवी का ट्रांसफर्मर एवं 17 बिजली के खम्बे व उनके उपर बिजली के तारों को लगवाने के कार्य का शुभारंभ
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न.25 (न्यू वार्ड न.27) में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर जी के आशीर्वाद से व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी जी के सहयोग से आज ं पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना ने अजय नगर, बी-ब्लाक, इस्माईलपुर में एक 100 केवी का ट्रांसफर्मर एवं 17 बिजली के खम्बे व उनके उपर बिजली के तारों को लगवाने के कार्य का फीता काटकर शुभांरभ किया। इससे पहले पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना का अजय नगर, बी-ब्लाक इस्माईलपुर में पहुचने पर सभी लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र की जनता आज माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुज्रर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी की जय जयकार कर रही है क्येाकि उन्होनें जनता के लिए जितने विकास कार्य किए है शायद ही किसी ने किए हो। रवि भड़ाना ने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में बिजली की कोई कमी नहीं होगी और पूरा क्षेत्र लाइटों से जगमग नजर आएगा। उन्होनें कहा कि में अजय नगर, बी-ब्लाक की पूरी टीम एवं कॉलोनीवासियों का तहे-दिल से धन्यवाद करता हुं। इस मौके पर मुख्य रूप सुरजीत रावत जी, जीतेन्द्र भाटी जी, सुरेन्द्र भड़ाना जी, सरवन जी, गुप्ता जी, मनोज दुबे जी, एवम समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com