जोनल यूथ फेस्टिवल में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के सौरभ व् सक्षम रहे बेस्ट एक्टर
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
खेड़ी गुजरान स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया | इस बार महाविद्यालय ने तेतालीस में से सतरह प्रतियोगिताओं में कुल उन्नीस पदक अपने नाम किए | खास बात यह रही कि बेस्ट एक्टर श्रेणी में दोनों ही हिंदी व् संस्कृत नाटक के बेस्ट एक्टर के विजेता महाविद्यालय के छात्र रहे |
सूतपुत्र कर्ण नामक संस्कृत नाटक में कर्ण की भूमिका निभाने वाले सक्षम मिश्रा व् हिंदी नाटक नचनिया में मुख्य किन्नर दीदी का किरदार निभाने वाले सौरभ शुक्ला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए | इसके अलावा प्रश्नोत्री, रंगोली, पोस्टर व पुरुष एकल नृत्य में भी महाविद्यालय के छात्र प्रथम स्थान पर रहे | वहीं समूह नृत्य, मेहंदी, ऑर्केस्ट्रा व मिमिक्री प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान हासिल किया | चित्रकारी, भजन, हिंदी कविता, महिला एकल नृत्य व् कोलाज में महाविद्यालय के छात्रों ने तृतीय पुरस्कार पर कब्ज़ा जमाया |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने सभी विजेताओं को इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी | इस कामयाबी के पीछे छात्रों की मेहनत के अलावा ट्रेनर्स व् शिक्षकों के योगदान को भी अतुलनीय बताया | डॉ. भगत ने यूथ फेस्टिवल संयोजक डॉ. जीतेन्द्र ढुल, सह-संयोजक मैडम आरती शर्मा, रेखा शर्मा, ममता शर्मा, सोनिया नरूला, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. अमित शर्मा आदि के काम की भी काफी प्रशंसा की | इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, डॉ. योगेश, देवदत्त, नेत्रपाल, प्रिया आदि भी उपस्थित रहे |