Faridabad - फरीदाबाद

नेत्रदान को बनाएं पारिवारिक परंपरा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस तथा गाइडस द्वारा विश्व नेत्रदान दिवस पर विशेष वर्चुअल कार्यक्रम नेत्रदान महादान चलाया गया।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि वर्तमान में एक व्यक्ति मृत्यु के पश्चात चार व्यक्तियों के अंधकारमय जीवन में प्रकाश ला सकता है। अब से पूर्व दोनों आंखों से दो ही लोगों को कोर्निया मिल पाती थी परंतु नई तकनीक आने के बाद से एक आंख से दो कोर्निया प्रत्यारोपित की जा रही है। डी मेक से होने वाला यह प्रत्यारोपण देश के प्रत्येक बड़े आंखों के चिकित्सालय में प्रारंभ हो चुका है। इसमें विशेष यह है कि व्यक्ति के मरने के बाद उसकी पूरी आंख नहीं बदली जाती मात्र रोशनी वाली काली पुतली ही ली जाती है। व्यक्ति की मृत्यु के छह घंटे तक ही कार्निया प्रयोग में लाया जा सकता है।

आई बैंक एसोसियेशन ऑफ इंडिया के अनुसार देश में अभी भी पच्चीस लाख व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें कार्निया की आवश्यकता है यदि उन्हें समय रहते किसी की कोर्निया मिल जाये तो वह प्रकृति की सुंदरता को देख सकते हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कार्यक्रम में सभी को मृत्युपरांत नेत्रदान को पारिवारिक और सामाजिक परंपरा बनाने के लिए प्रेरित किया।

जे आर सी काउन्सलर व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य मनचन्दा ने सभी से मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने को पारिवारिक परम्परा बनाने के लिए अपने परिवार, मित्रों और सहयोगियों ब संबंधियों से विचार विमर्श करने का आग्रह किया। प्राचार्य मनचन्दा ने कहा कि मृत्यु उपरांत नेत्रदान कर के ऐसे लोगों के जीवन में जो ईश्वरीय उपहार से वंचित हैं में भी प्रकाश फैलाया जा सकता है और एक करे नेत्रदान, दो का उजला करे जहान को चरितार्थ होता किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान बारे में आवश्यकता यह है कि परिवार में, मित्रों और संबंधियों से इस विषय में चर्चा अवश्य की जाए। जीते जीते रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान द्वारा हम मिलकर देश और समाज से नेत्रहीनता को समाप्त कर सकते है।

प्राचार्य मनचंदा ने नेत्रदान जागरूकता के लिए प्राध्यापिका गीता, छात्राओं दीपिका, अर्चना, खुशी और रिया का नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए वर्चुअल पोस्टर बनाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे नेत्रदान के प्रति अपने प्रियजनों को भी अवगत करवाएं जिस से देश में कॉर्नियल ब्लाइंडनेस को समाप्त करने में बड़ी सहायता प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *