Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ में प्रीती लाम्बा का हुआ भव्य स्वागत

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय की पूर्व छात्रा प्रीती लाम्बा ने भारत का नेतृत्व करते हुए पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेल 2023  में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में कांस्य पदक प्राप्त किया।

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान श्री देवेंद्र गुप्ता जी और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता जी ने प्रीती लाम्बा को महाविद्यालय परिसर में आमंत्रित कर फूल व ढोल से जोरदार स्वागत किया एवं इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी व कहा की प्रीती लाम्बा आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। देवेंद्र गुप्ता जी ने प्रीती की इस उपलब्धि पर 5100 रूपये नकद, मोमेंटो और शाल देकर प्रीती का सम्मान किया।

प्राचार्य जी ने इस अविस्मरणीय जीत के लिए निरंतर मेहनत व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय को सफलता का मूल मंत्र बताया, और कहा प्रीती लाम्बा की इस उपलब्धि के लिए उनके कोच को भी इसका श्रेय जाता है। प्रीती की इस उपलब्धि पर अग्रवाल महाविद्यालय में ख़ुशी का
माहौल है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता, श्रीमती कमल टंडन, डॉ. के.एल.कौशिक, डॉ. मनोज शुक्ला, खेल विभाग के प्राध्यापक डॉ. जगबीर सिंह, महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ और
कनिष्ठ प्राध्यापक, उप-अधीक्षक श्री मनमोहन सिंगला और गैर शिक्षक स्टाफ सदस्य भी उपलब्ध रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *