अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ बना जिला ईको एसडीजी चैंपियन 2023
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अपेक्स एसडीजी द्वारा जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के एसडीजी क्लब ने सहभागिता की और विगत दो वर्षों में इस क्लब के तहत जो भी कार्यक्रम/ गतिविधियां आयोजित की गई उन सभी पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अपेक्स एसडीजी संस्था द्वारा दिए गए प्रारूप में जमा की। ज्ञात हो कि यू एन ओ द्वारा चिन्हित 17 सतत विकास लक्ष्यों में से अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ ने चार लक्ष्यों को केंद्रित कर क्लब बनाए हुए हैं एवं हर क्लब में दो संयोजक हैं।
मुख्य संयोजक अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज शुक्ला की देखरेख में महाविद्यालय ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कृष्णकांत गुप्ता ने मुख्य संयोजक डॉ मनोज शुक्ला एवं चिन्हित सतत विकास लक्ष्यों के संयोजकों को अपने कार्यालय में बुलाकर बधाई दी। महाविद्यालय की इस
उपलब्धि पर अग्रवाल महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान श्री देवेंद्र गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने प्राचार्य एवं समस्त संबंधित
अध्यापकों को बधाई दी।