आरव बैसोया की शानदार बैटिंग से रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी ने फ़ाइनल मैच जीता
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अंडर 12 पुशर्स प्रीमियर लीग 2023 का मैच द डोम के ग्राउंड गुरुग्राम पर खेला गया और लीग मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकैडमी और रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम के बीच खेला गया। इस मैच मे रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम को 63 रन से शिकस्त दी।
फ़ाइनल मैच 35 ओवर का था और रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य दिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरव बैसोया ने 67 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से सर्वाधिक रन 70 रन बनाए इसके इलावा शिवांश भार्गव ने 47 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस जे ने 7 ओवर में 1 मैडेन,12 रन देकर 3 विकेट, चिराग कटारिया ने 7 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट, सूर्यवंश ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम ने 24.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर हार गई।रजनीश गौतम क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवाई मलिक ने 35 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 31 रन, ब्रावित धमीजा ने 23 गेंदो पर 4 चौको की मदद से 21 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जतिन अग्रवाल ने 5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, अफ्फान मंसूरी और गौराँश रात्रा ने 2/2 विकेट, वंशज भाटिया व जोएल आहुजा ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच आरव सिंह को घोषित किया गया।