टीकाकरण शिविर
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
कालीबाड़ी सेक्टर 16 ने इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने चिर प्रचलित अंदाज़ में समाज के सभी वर्गों के लिए मंदिर परिसर में ही कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है । फरीदाबाद की यह शीर्ष सामाजिक एवं धार्मिक प्रतिष्ठान अपने शुरू के दिनों से ही समाज के किसी भी विपत्ति में समाज सेवा के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जानी जाती है । आगामी 19 February (Satarday)2022 के अवसर पर फरीदाबाद कालीबाड़ी ने 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो एवं 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक (जिनको कोविद के द्वितीय डोस लिए हुए नौ महीने हो चुके हैं) के लिए बूस्टर शॉट्स की भी सुविधा प्रदान करने की व्यबस्था की है । इसके अतिरिक्त यहाँ पर पहले और दूसरे डोस की टीकाकरण की भी व्यबस्था रहेगी । टीकाकरण की समुचित प्रक्रिया वरिष्ठ/कनिष्ठ चिकित्सकों एवं सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार होगी ।टीकाकरण सुबह 10 बजे से प्रारम्भ की जाएगी । टीकाकरण हेतु आने वाले सभी लाभार्थियों से अनुरोध है की वो अपने प्रथम/द्वितीय डोस की प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ लेकर आएं । टीकाकरण हेतु योग्य सभी वर्ग के लोगो से अनुरोध है की इस 19 February को अधिक से अधिक संख्या में फरीदाबाद कालीबाड़ी में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें और स्वयं को एवं साथ ही साथ समाज को कोविद महामारी के खतरों से दूर रखे ।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com