संचार समर इंटर्नशिप 2023 प्रोग्राम के समापन सत्र मे मेधावी मीडिया विद्यार्थी हुए सम्मानित – “समर इंटर्नशिप समृद्ध व्यावहारिक ज्ञान का पहला पड़ाव”- राजीव जेटली
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे. सी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के बहुआयामी संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित “समर इंटर्नशिप 2023” प्रोग्राम का समापन सत्र समारोह का आयोजन हुआ।समापन समारोह की अध्यक्षता डीन फ्लेम्स प्रो. पूनम सिंगल ने की। कार्यक्रम में मुख्या वक्ता हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली एवं फ़रीदाबाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राकेश गौतम ने छात्रों को मीडिया कार्यक्षेत्र की बारीकियों के विषय में अपना उद्बोधन दिया।
सत्र के आरंभ मे मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह द्वारा मुख्य वक्ताओं का विधिवत स्वागत एवं डीन प्रोफ़ेसर मैडम का आभार प्रकट किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया की कैसे व्यावहारिक ज्ञानवर्धन के लिए समर इंटर्नशिप एक सफल प्रयास था। एक महीने के कार्यकाल में सप्ताह के अनुसार दिया गया विस्तृत विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को भविष्य के आयामों को हासिल करने का हौसला देगा।
सत्र को आगे बढ़ाते हुए, डीन फ्लेम्स प्रो. पूनम सिंगल ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान एवं मीडिया विभाग की सफल यात्रा से अपने वक्तव्य की शुरूवात की। उन्होंने मीडिया विभाग के अंतर्गत संचालित सभी प्रोग्राम्स एवं मीडिया विभाग के अनुभवी शिक्षाविदों और अत्याधुनिक उपकरणों पर प्रकाश डाला।
हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नवनियुक्त मीडिया सलाहकार एवं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव जेटली ने अपने वक्तव्य में विस्तृत अनुभव प्रस्तुत किए। उन्होंने मीडिया की शक्तियों, कार्यप्रणाली, चुनौतियां, जिम्मेदारियों की उदाहरण के साथ व्याख्या की। मीडिया जगत में उभरते टेक्नोलॉजी उन्नति और हस्तक्षेप पर विचार प्रस्तुत करे। कृत्रिम होशियारी (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के सही प्रयोगात्मक आवेदन एवं वर्तमान स्थिति में समसामहिक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। “समर इंटर्नशिप” समृद्ध व्यावहारिक ज्ञान का पहला पड़ाव होती है।
मुख्या वक्ता फ़रीदाबाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राकेश गौतम ने अपने प्रारंभिक पत्रकारिता के अनुभव संबंधी संस्मरण को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही साथ, मीडिया जगत में शैक्षणिक एवं समानांतर व्यावहारिक ज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की कार्यप्रणाली एवं फ़रीदाबाद जिला कार्यालय में किए गए डिजिटल मीडिया विकास से विधार्थियों को अवगत कराया।
समापन समारोह के अंत में प्रोडक्शन सहायक एवं इंटरनशिप कॉर्डिनेटर रामरसपाल सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। आयोजन में विभाग संकाय से सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनिया हुड्डा एवं डॉ. के.एम. ताबिश और वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत कुमार त्यागी के साथ – साथ विद्यार्थियों ने उत्साह से भागीदारी की।