Faridabad - फरीदाबादHealth- स्वास्थ्य

अग्रवाल महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

फरीदबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में योग समर्पण क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम
का मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ एवं सुरक्षित भारत के स्वप्न को साकार करने में योगदान देना था। प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बनते नए प्रतिमानो की श्रृंखला को बनाए रखने के प्रयास में इस वर्ष नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “वसुधैव कुटुम्बकम” थीम पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ॐ एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुई। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक श्री श्याम कुमार के निरीक्षण में प्राणायाम और लगभग 1 घंटे तक महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्रवक्ताओं और विद्यार्थियों ने योग किया। श्याम कुमार ने योग और प्राणायाम कराते हुए योग से होने वाले गुणों का विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम संरक्षक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता ने नौवें योग दिवस पर महाविद्यालय की योगा टीम जिसको 20 जून 2023 को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय योग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाकर पुरस्कार के रूप में 7100 रूपये नकद राशि प्राप्त करने पर योग टीम में शामिल बी.कॉम. तृतीय वर्ष के छात्रों राजू, अंकित, जतिन ,बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा, बी.कॉम. प्रथम वर्ष की छात्रा शीतल एवं बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा अनिष्का व महाविद्यालय योग टीम के प्रशिक्षक श्री श्याम कुमार को बधाई दी और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें दी।

इस कार्यक्रम के समन्वयक, योग समर्पण क्लब के संयोजक डॉ. नरेश कामरा ने महाविद्यालय की योग टीम की उपलब्धियां बताते हुए कहा योग हमारे दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। अगर हम स्वस्थ रहेंगे तभी कोई भी कार्य ठीक ढंग से कर पाएंगे। अतः योग को अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में योग क्लब के छात्र-छात्राओं ने योग प्रदर्शन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित सेल्फ फाइनेंस विंग के प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता, वाई.आर.सी और आर.आर.सी के समन्वयक डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. अशोक निराला, डॉ. रितु, डॉ. प्रवीण गुप्ता, डॉ. सचिन गर्ग, उप अधीक्षक श्री मनमोहन सिंगला, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ. जगवीर सिंह व श्री मोहित हुडा उपस्थित रहे।

अग्रवाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों, समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के सहयोग की सक्रिय भागीदारीता से यह कार्यक्रम सार्थक एवं सफल सिद्ध रहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. नरेश कामरा के धन्यवाद ज्ञापन से इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *