हरियाणा-NCR

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती

फरीदाबाद,जनतंत्र टूडे

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष में आज बल्लभगढ़ के सेक्टर 64 डी में सोसाइटी एसोसिएशन द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के दौरान हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा पहुँचे, इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया । श्री टिपरचंद शर्मा ने  कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत की शुरुआत भी संत शिरोमणि रविदास महाराज के समय से ही समाज को दिशा देती हुई आ रही है इसके अलावा सेक्टर 3 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन मैं भी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई । श्री टिपरचंद शर्मा ने आज सेक्टर 64 सफाई कर्मचारियों का पटका पहनाकर उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के चंडीगढ़ होने के कारण उनके बड़े भाई टिपरचंद शर्मा पहुंचे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और भाजपा नेता हुकम सिंह भाटी ने पहुँचकर समस्त समाज को बधाई दी और संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलकर समाज की सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार संस्था के प्रधान विश्वनाथ, धर्मवीर, कुलदीप कुमार, संतलाल, धनराज, अशोक गौतम ,मानसिंह व प्रेमचंद मौजूद रहे जबकि सेक्टर 64 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान
निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गोड़, उदयवीर गिल  प्रधान,राजीव शर्मा,चतुर्भुज शर्मा,ओमप्रकाश, सतवीर यादव, श्याम शुन्दर, धर्मसिंह रावत ,देविलाल तंवर सहित सेक्टर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *