अपनी जायज माँगों को लेकर अड़े बिजली कर्मचारियों ने यूनियन के बैनरतले की जोरदार नारेबाजी
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन जारी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के सर्कल सेक्टर-23 स्तिथ एनआईटी डिवीजन के दफ्तर पर जारी प्रदर्शन में दरी बिछाकर कार्यकारी अभियंता के खिलाफ बिजली कर्मचारी डटे रहे एवम एनआईटी डिविजिन प्राँगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के बैनरतले चल रहे इस जोरदार विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता एनआईटी यूनिट के प्रधान प्रधान विनोद कुमार शर्मा सहित मंच का सफल संचालन वरिष्ठ उपप्रधान शौकीन खान ने किया ।
अपनी कई सूत्रीय माँगों को लेकर यूनियन के झण्डे तले सुबह 10 बजे से अपना काम काज ठप्प कर बिजली कर्मचारी इकट्ठा होना शुरू हो गए । जारी विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रहे पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि लगातर दूसरे दिन भी जारी आपके इस विरोध प्रदर्शन को देख अधिकारी वर्ग में हड़कंप की परिस्तिथि है और इसी का नतीजा है कि एनआईटी फरीदाबाद डिविजिन के कार्यकारी अभियंता कुलदीप अत्रि अपनी सीट से नदारद है । जबकि डिवीजन दफ्तर के बाहर अपनी माँगों को लेकर संघर्षरत बिजली कर्मचारी मजबुरन नारेबाजी करते हुए अपने विरोध को जताने के लिये बाध्य हुए हैं । जिम्मेदार अधिकारियों के इस तरह से दफ्तर से गायब रहने से आखिर कब तक काम चलेगा । तब तक दरी से नही उठेंगे जब तक माँग पत्र पर लिखी हुई कर्मचारी की एक एक समस्या का समाधान नही हो जाता है ।
अभी यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है । अपने कर्मचारियों की हर उस जायज माँगों को मानना एक जिम्मेदार अधिकारी का नैतिक कर्तव्य बनता है । जिससे वह अपना पीछा नही छुड़ा सकता और यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठ कर उन्हें जल्द से जल्द हल करे । माँगों को लेकर बताया कि आज हमारा बिजली कर्मचारी जब फील्ड में काम करता है तो उसे बिजली के फाल्ट को ठीक करने जाता है तो उसे सही और बेहतर उपकरण मिलने चाहिये जो कर्मचारियों को समय समय पर नही दिए जाते, निगम में बेहतर तकनीक के साथ काम करने के लिये साधन और संसाधन दिए जाने चाहिए, फ्यूज को लगाने तक के लिये वायर नही मिलती, एक तो कर्मचारियों की भारी कमी से जूझते हुए भी मजबूर होकर महकमे को सुचारू रूप से हम चलाते है और दूसरी तरफ कर्मचारियों को प्रताड़ित कर ये अधिकारी उनका मानसिक शोषण करते हैं । जिसे अब कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता है ।
कार्यक्रम के इस अवसर पर मुकेश, राजेश, देवीराम, सोनू गोला, नरेश, अमरचन्द, महेन्दर, विकास, सुमित खेरा, कुलदीप, राजकुमार, रविकान्त, वीरेंदर, दीपक, दलीप, जितेंदर, हेमन्त आदि सहित भारी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे ।