“वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम” विषय पर स्टडी सर्कल के आयोजन के साथ वितरित की गई किताबें
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे.
अधिवक्ता परिषद जिला फरीदाबाद द्वारा “वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम” विषय पर स्टडी सर्कल का आयोजन जिला न्यायालय बार रूम सेक्टर 12 में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गंगा शंकर मिश्र (प्रांत संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) द्वारा प्रात: 10:00 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई।
इस विषय पर अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के अनुसार यदि कोई माता पिता अपनी संपति को यह सोच कर कि संपति हस्तांतरण के बाद उनके बच्चे,बेटा बहू आदि उनकी देखभाल करेंगे, जबकि यदि ऐसा ना होने पर माता पिता को यह अधिकार प्राप्त है कि वह अपनी संपति पर पुन: मालिक काबिज हो सकते हैं। इसी प्रकार यदि वरिष्ठ नागरिक माता पिता के साथ अनुचित व्यवहार या घरेलू हिंसा होती है तो वह अपने बच्चों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते उनको संपति से बेदखली के साथ साथ घर खाली भी करा सकते हैं।
इस मौके पर श्री गंगा शंकर मिश्र (प्रांत संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने जिला अधिवक्ता परिषद को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद न केवल गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित वर्ग को न्याय दिला रहा है अपितु उनको जागरूक करने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद राष्ट्रवादी विचारों को अग्रसर करने वाली न्यायिक इकाई है। यह सर्वग्राही एवं सर्वस्पर्शी न्याय दिलाने वाला संघठन है।
कार्यक्रम अंत में कृपाराम (सचिव) ने सभी अधिवक्तों का धन्यवाद किया व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के संरक्षक गोपाल दत्त शर्मा, युवा प्रमुख योगेश दत्त शर्मा मुकेश वर्मा, मनीष वर्मा, विकास शर्मा, रोहित अरोड़ा, हरिराम माहौर , धीरज सैनी , राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गौतम, रामबीर तंवर, महेंद्र बघेल, सुनील दीक्षित, अमित कालरा, संदीप पाराशर (महासचिव -बार )दीपू रावत ( उप प्रधान – बार) और संतोष कुमारी हेमलता सिंह अनंगपाल आदि मौजूद रहे। कार्य क्रम का मंच संचालन दीपक बक्शी ने किया।
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com