Faridabad - फरीदाबाद

म्युनिसिपल कारपोरेशन एम्प्लाई फेडरेशन यूनियन के सैंकड़ों कर्मचारियों ने थामा हरियाणा कर्मचारी महासंघ का दामन: सुनील खटाना

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

एनआईटी फरीदाबाद के बीके चौक स्तिथ नगर निगम कार्यालय के प्राँगण में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एम्प्लाईज फेडरेशन फरीदाबाद एमसीएफ यूनियन के प्रधान रमेश कुमार जागलान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया एवम मंच का विधिवतरूप से संचालन नरेश बैंसला ने किया ।

कर्मचारियों की इस बैठक के दौरान भारी संख्या में म्युनिसिपल कारपोरेशन एम्प्लाइज फेडरेशन यूनियन रजिस्ट्रेशन संख्या-56 के कर्मचारी नेताओं सहित सैंकड़ों की संख्या में एमसीएफ के कर्मचारियों ने दूसरे संघ को छोड़ हरियाणा कर्मचारी महासंघ का दामन थाम सदस्यता ग्रहण की और कहा कि भविष्य में एमसीएएफ यूनियन के सभी आगामी कार्यक्रम अब से हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आव्हान सहित बैनरतले किये जायेंगे जिसके लिये नगर निगम का हमारा एक एक कर्मचारी तन मन व धन से हरियाणा कर्मचारी महासंघ के लिये प्रतिबद्ध रहेगा और अपने नेताओं के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे महासंघ को मजबूती देने का काम करेगा ।

इस मौके पर महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना, चीफ एडवाइजर मनोज सहरावत, उपप्रधान बजरंगलाल जांगड़ा, उप-महासचिव नादर सिंह, जनरल सेक्रेटरी दशरथ कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान साबिर खान, उद्यान विभाग यूनियन के महासचिव सुरजीत सिंह नागर, चेयरमैन सीताराम, एमसीएफ मैकेनिकल वर्कर यूनियन के नेता अतर सिंह भड़ाना, प्रमोद रोहिला, रामबीर गुर्जर, फेडरेशन के उपप्रधान देवेंदर पहलवान, फेडरेशन के सचिव सुखपाल चौधरी आदि ने कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश का तमाम कर्मचारी वर्ग भी आम जनता की भाँति इस गूँगी व बहरी बन चुकी प्रदेश की सरकार से अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है । सत्ता में आने से पूर्व जो वायदे इस सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों से अपने मेनिफेस्टो के दौरान किये थे ।

अपने उन पर वायदों पर सरकार मुखर प्रतीत हो रही है यानी साफ साफ शब्दों में कहें तो यह सरकार प्रदेश के लाखों कर्मचारियों से वायदा खिलाफी कर रही है । जिनमे कर्मचारीयों के अहितों को बढ़ावा देने वाली नई पेन्शन की स्कीम को तत्काल प्रभाव से बन्द करे और प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन बहाली की माँग को लागू करने, सभी विभागों में अनियमित कर्मी यानी कच्चे कर्मचारियों को अपने अपने निगमों, बोर्डों, नगर पालिकाओं व नगर परिषदों, परिवहन विभाग आदि में विभागीय रोल पर लेकर पक्का करने, प्रदेश के समस्त कच्चे कर्मचारी एवं पक्के कर्मचारियों को सभी बीमारियों के लिये पूर्णता मेडिकल कैशलेस स्कीम के सभी लाभ देने, प्रदेश के तमाम विभागों के निजीकरण के बढ़ावे पर पूर्ण विराम की लगाम लगाते हुए रोक लगाने, रोजगार की मार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाले हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करके इसे बंद करने, पुरानी एक्सग्रेसिया की पोलिसी को लागू करने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और जब तक इन्हें पक्का नही किया जाता तब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक समान काम के एवज में सभी को समान वेतनमान को देने आदि की माँगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ संघर्षरत है और अपने कर्मचारियों की इन माँगों की आवाज बनकर जब तक उन्हें सरकार से मनवा नही लेता तब तक ऐसे ही लड़ाई को जोरशोर से लड़ता रहेगा ।

इस मौके पर भारी तादात में कर्मचारी नेताओं में कर्मवीर यादव, सतीश छाबड़ी, विनोद शर्मा, सुनील चौहान, लेखराज चौधरी, रविदत्त, पुष्पेंद्र, मदनगोपाल, करमचंद बघेल, सुनील चंदीला, राजेन्द्र बैंसला सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *