
प्रतियोगिता का आरम्भ होते हुए
फरीदबाद ,जनतंत्र टुडे.
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के स्वर्ण जयंती वर्ष में 50 वी दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता अग्रवाल कॉलेज गवनिंग बॉडी के प्रधान श्री देवेंद्र गुप्ता जी के संरक्षण में आयोजित हुई । इस एथलेटिक मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार मित्तल (महासचिव अग्रवाल कॉलेज गवनिंग बॉडी), कार्यक्रम अध्यक्ष एवं
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता द्वारा खेल ध्वजा फहरा कर एवं मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ खेलकूद संयोजक डॉ० के. एल. कौशिक, वरिष्ठ प्रवक्ताओं एवं शारीरिक शिक्षकों (श्री नंद किशोर, डॉ. जगबीर सिंह और श्री मोहित हुड्डा) ने मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत
किया। तत्पश्चात खेल संयोजक डॉ० के. एल. कौशिक ने खेल गतिविधियों का वार्षिक ब्यौरा देते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों मनीष नरवाल एवं शिखा नरवाल की उपलब्धियों को बताया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को
खेल की भावना से खेलना चाहिए; हार और जीत इसमें होती है लेकिन निरंतर अभ्यास करते हुए अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए अनवरत प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया और खेल में अनुशासन के विशेष महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ना केवल शारीरिक संतुलन की दृष्टि से बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभाशीष एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मार्च पास्ट के उपरांत राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी रितिका यादव ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार मित्तल ने महाविद्यालय के स्वर्णिम वर्ष में 50 वीं खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रारंभ की उद्घोषणा की । पुरुष वर्ग के लिए पंद्रह सौ मीटर की दौड़ आयोजित की गई जिसमें रोहित प्रथम, विशाल द्वितीय और अताउल्ला तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं के लिए 800 मीटर की दौड़ आयोजित की गई जिसमें पूजा प्रथम, शशि द्वितीय, और मोनिका तृतीय स्थान पर रही। डॉ० पूजा सैनी और डॉ० सुप्रिया डांडा ने बखूबी मंच संचालन किया इस अवसर पर डॉ. सुवेश पांडे (प्राचार्य, अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन) महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। महाविद्यालय की वरिष्ठ
प्रवक्ता श्रीमती कमल टंडन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com








