अभिनेता प्रवीण कुमार
देश-प्रदेश

नहीं रहे महाभारत के फौलादी `भीम`

जनतंत्र टुडे.

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है । लता मंगेशकर के बाद अब टीवी सीरियल महाभारत में भीम की रोल प्ले करने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। वे लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंग से जूझ रहे थे। वे अपनी विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया था। साढ़े 6 फीट के प्रवीण कुमार 1960 और 1970 में स्टार इंडियन एथलीट रहे। अपनी लंबाई के कारण वे सालों तक हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो के खिलाड़ी रहे। 1966 और 1970 में बैंकॉक में हुए एशियन गेम्स में प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। 1966 में ही हैमर थ्रो में प्रवीण को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 1974 में तेहरान में हुए एशियन गेम्स में भी प्रवीण ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। 

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *