
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ फरीदाबाद के प्रमुख लोहा व्यापारियों के संगठन फरीदाबाद आयरन एंड स्टील मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक प्रधान संदीप सिंघल द्वारा आजकल अधिकांश जी एस टी करदाताओं को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा करने एवं उनके समुचित समाधान हेतु केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य श्री शशांक प्रिय IRS जी से उनके नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय मे सौहार्दपूर्ण भेंट की गयी।
फरीदाबाद के जीएसटी विशेषज्ञ एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राजेश कुमार खंडेलवाल जी के सानिध्य मे माननीय शशांक प्रिय जी को एक विस्तृत जानकारी वाला पत्र सौंपा और सभी उल्लेखित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। जी एस टी के मुद्दों मे मुख्यतः सडक मार्ग चेकिंग के दौरान धारा 129 के तहत ई-वे बिल एवं अन्य छोटी गलतियों के कारण अत्यधिक लगायी जाने वाली पेनल्टी जोकि स्थानीय लोहा व्यापारियों कि एक मुख्य समस्या रहती है साथ ही नवीनतम 1 अप्रैल 2025 से लागू हुए ISD प्रावधानों के संबंध में स्पष्टीकरण सहित GST पोर्टल पर प्रदर्शित नोटिस आदि के सम्बन्ध मे एस एम एस सुविधा चालू करने सहित जी एस टी प्रक्रिया को सरलतम बनाने हेतु सुझावों पर सकारात्मक वैचारिक आदान प्रदान हुआ।
माननीय सदस्य द्वारा संज्ञान लेते हुए अति शीघ्र सभी विषयों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया और सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश भी दिये। फिस्मवा प्रधान संदीप सिंघल ने बताया कि उन्होंने शशांक जी से फरीदाबाद आकर क्षेत्र के करदाताओं से रूबरू होने का आग्रह भी किया जिस पर शशांक जी ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की है अतः फिस्मवा द्वारा फरीदाबाद के सभी औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर शीघ्र ही एक रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। फरीदाबाद आयरन एंड स्टील मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के ओर से भगवान् बुद्ध की एक प्रतिमा भी स्मृति चिन्ह के रूप मे भेंट की।







