
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे।
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में हिंदी विभाग द्वारा एक-दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में अनेकानेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० हरिशरण वर्मा (वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता सेवानिवृत्त महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,रोहतक) उपस्थित रहे । उन्होंने “हिंदी नाटकों की प्रासंगिकता” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को नाटक की महत्ता, सजीवता, प्रासंगिकता को बताते हुए रुचि जागृत करना था। कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती मधु सिंगला द्वारा किया गया। श्रीमती मधु सिंगला ने सभी का अभिवादन करते हुए अतिथि महोदय का परिचय दिया एवं मुख्य वक्ता को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया। मुख्य वक्ता डॉ० हरि शरण वर्मा ने नाटकों के उद्भव को बताते हुए उस पर विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की। नाटक के पात्रों,दृश्यों एवं अंकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने नाटक, रंगमंच की जीवंतता आज भी कितनी है और क्यों है इस पर अपने अनुभवों के माध्यम से जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रेनू माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अतिथि व्याख्यान में लगभग 70 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारिता निभाई और प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए लाभान्वित हुए। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० अशोक कुमार निराला, स्ववित्तीय संस्थान की विभागाध्यक्ष डॉ० रेनू माहेश्वरी, डॉ० सुषमा एवं श्रीमती मधु सिंगला सभी के साथ प्रयासों से व्याख्यान सफल एवं सार्थक रहा।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com




