डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में छात्रों के लिए प्रेरणादायक व्याख्यान
फरीदबाद , जनतंत्र टुडे .
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा वैश्विक महामारी से प्रताड़ित समाज के सभी वर्गों की जीवन शैली को जोकि वर्तमान में असामान्य होती जा रही है, एक सफल और प्रेरणादायक जीवन शैली में परिवर्तित करने के उद्देश्य से डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक आध्यात्मिक और प्रेरणा प्रद व्याख्यान का आयोजन किया गया। स वेबीनार में वेदांता विजन की संस्थापक श्रीमती जया राव एक प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय वक्ता है और 30 वर्षों से वेदांता के अध्ययन और शोध से जुड़ी हुई है, मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित रही। श्रीमती राव ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अनगिनत बहुराष्ट्रीय कंपनियों में वेदांत विषय पर व्याख्यान दिया है। इस वेबीनार में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत ने मुख्य वक्ता का हार्दिक अभिनंदन करते हुए व्याख्यान के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि भागवत गीता वेदांत का ही अंश है और जीवन में सुख और दुख दोनों ही अस्थाई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोनावायरस के कारण सामान्य दिनचर्या में हुए परिवर्तनों से हताश और निराश छात्रों को एक सफल और प्रसन्न दिनचर्या में पुनः वापस लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर सविता भगत ने छात्रों को अपनी संकीर्ण मानसिकता को त्याग कर अपने विचारों को निस्वार्थ भावना से जोड़ने के लिए कहा जिससे वे अपने जीवन को स्वयं के सुख से ऊपर उठाकर दूसरों के सुख के लिए भी समर्पित कर सकें। श्रीमती जया ने अपने वक्तव्य में प्रसन्नता और आनंद से संपूर्ण जीवन शैली के लिए निस्वार्थ सेवा भावना, त्याग और समर्पण की भावना, ईर्ष्या का परित्याग, कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच, अंतर्मन की समझ, अपनी क्षमताओं पर विश्वास, आत्मविश्वास और प्रकृति से प्रेम जैसे गुणों को अपने अंदर विकसित करने के लिए कहा।
इस व्याख्यान ने सभी छात्र छात्राओं को भारतीय दर्शन के अत्यंत प्रभावशाली वक्ता से रूबरू कराया और वेदांत जिसे विश्व की आत्मप्रबंधन की सबसे बड़ी और सबसे प्रथम पाठशाला कहा जाता है और वेदांत जिसे जीवन का विज्ञान समझा गया है जो प्रत्येक व्यक्ति में प्रसन्नता और आत्मविश्वास, संतोष और परित्याग की भावना भर देने की क्षमता रखता है, ऐसे विचारों से डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com