Faridabad - फरीदाबादReligion-धर्म

शहीद भगत सिंह बिग्रेड ने शहीदों के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

शहीद भगत सिंह बिग्रेड द्वारा आज एनएच-3 मे लोहड़ी पर्व देश पर मर मिटने वाले शहीदों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने अन्य सदस्यो के साथ मिलकर शहीद ए आजम भगत सिंह,चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर रखकर सबसे पहले उन्हें नमन कर श्रृद्वांजलि दी फिर पूजा अर्चना की व मूगफली रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर सुंदर-मुंदरिए, दुल्हा भट्टी वाला की गूंज से सारा वातावरण खुशनुमा बन गया और सभी ने पंजाबी गीतो पर खूब डांस किया। इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह सन्धु ने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस और यह त्यौहार मना रहे है वो इन शहीदों की कुर्बानियों की वजह से ही मना रहे है। उन्होनें कहा कि इन शहीदों का सपना था कि देश आजाद हो और भारत की आने वाली पीढ़ी आजादी से खुशहाल जीवन जी सके।

उन्होनें कहा हमारे पर्व, त्यौहार, मेले आपसी भाईचारा बनाए रखने एवं प्यार की भावना पैदा करने में अहम योगदान अदा करते हैं। इसलिए ऐसे पर्व मिलजुल कर मनाने चाहिए। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा परिवार शहीद भगत सिंह परिवार अभियान से अधिक से अधिक संख्या में लोग जुडक़र देशप्रेम की अलख जगाएं।

उन्होनें सभी को मकर संक्राति की भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मोहम्मद शरीफ,रंजीत सिंह,इरशाद कुरैशी,चरणजीत सिंह,विपिन झा,मोटूं सिंह व हरजिंदर सिंह इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *