पुश क्रिकेट अकैडमी ने जे बी स्पोर्ट्स को 5 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
7th ऑल इंडिया रविन्द्र फागना अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेला गया और यह लीग मैच पुश क्रिकेट अकैडमी और जे बी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पुश क्रिकेट एकेडमी ने जे बी स्पोर्ट्स को 5 विकेट से शिकस्त दी।
इस मौके पर बीसीसीआई कोच श्री धर्मेंद्र फागना जी ने बताया यह मैच 40 ओवर का था और जे बी स्पोर्ट्स ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। जे बी स्पोर्ट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 233 रन का लक्ष्य दिया । जे बी स्पोर्ट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अबीर नागपाल ने 134 गेंदों पर 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 130 रन बनाए इसके इलावा वत्सल ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 25 और दिवजोत ने 14 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। पुश क्रिकेट अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सार्थक,अथर्व, आरव ने 1/1 विकेट हासिल किये।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुश क्रिकेट अकैडमी ने 38.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाकर जीत हासिल की। पुश क्रिकेट अकैडमी की ओर से ईशान ने 103 गेंदों पर 12 चौको की मदद से 92 रन , कुशाग्र ने 84 गेंदों पर 8 चौकों और 1छक्के की मदद से 73 रन बनाए। जे बी स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरव ने 8 ओवर में 1 मैडेन और 22 रन देकर 2 विकेट, गौरव और वृषभ ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच ईशान को घोषित किया गया।