फरीदबाद से दिल्ली तक घने कोहरे के साथ ठंड की दोहरी मार !
जनतंत्र टुडे . फरीदबाद सहित दिल्ली में आने जाने वाले मुसाफिरों को सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ा जिससे गाड़िया सडको पर बहुत धीमी गति से चल रही थी . कोहरे के साथ साथ मुसाफिरों एवं काम काज पर जाने वाले लोगो को ठंड भी सामना करना पड़ा . मोसम विभाग ने बताया की आने वाले दिन 3 एवं 4 फ़रवरी को बारिश होने अनुमान है जिससे ठंड बड़ेगी .
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार में घना कोहरा छाया है. जिसके चलते अमृतसर, लखनऊ और गोरखपुर में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई. वहीं, दिल्ली, चंडीगढ़, बरेली, बहराइच, वाराणसी और पटना में 50 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई है.
किसी भी समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल:- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com