Faridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के गणित विभाग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 135 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया l

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता शामिल थी l प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं l

गणित विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. के.एल. कौशिक जी ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य श्रीनिवास रामानुजन की महानता तथा गणित के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराना है l स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विषय थे- भारतीय गणितज्ञ और दैनिक जीवन में गणित l

इन प्रतियोगिताओं में 15 संस्थानों के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया l स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रविंदर एमएससी मैथ्स (पं. चिरंजी लाल शर्मा राजकीय पी.जी. महाविद्यालय, करनाल, हरियाणा), द्वितीय स्थान तन्नु पटेल एमएससी मैथ्स (पं. चिरंजी लाल शर्मा राजकीय पी.जी. महाविद्यालय, करनाल, हरियाणा), व तृतीय स्थान अन्नू बीए द्वितीय वर्ष (राजीव गांधी सनातन धर्म महाविद्यालय, नरवाना) प्राप्त किया तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओजस्वी बीए प्रथम वर्ष (महाराजा अग्रसेन पी.जी. महिला कॉलेज, झज्जर) द्वितीय स्थान दीक्षा बीए प्रथम वर्ष (राजीव गांधी सनातन धर्म महाविद्यालय, नरवाना) तृतीय स्थान कंचन बीए तृतीय वर्ष (राजकीय महाविद्यालय सिधरावली, गुरुग्राम) प्राप्त किया l विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप धन राशि प्रदान की जाएगी l

इस अवसर पर सह संयोजक की भूमिका वरिष्ठ गणित प्रवक्ता डॉ. नरेश कामरा तथा आयोजन सचिव श्रीमती प्रिया अरोड़ा व डॉ. ममता ठाकुर रहे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित विभाग के समस्त प्रवक्तागण श्रीमती नेहा गोयल, डॉ. गीता त्रिपाठी, रेनू बाला, पूनम गुप्ता, खुशहाली त्यागी दीपांजलि, पूजा व कंचन ने अहम भूमिका निभाई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *