
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़
फरीदबाद जनतंत्र टुडे .
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में संस्कृत साहित्य परिषद के तत्वाधान में “कोरोना काले आयुर्वेदस्य महत्वं” विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से 28.01.2022 किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता जी के कुशल नेतृत्व व देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता में भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के 52 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक निबंध लिखकर अपने विचार प्रस्तुत किए। अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों ने निबंध के शीर्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीर्षक बहुत रुचिकर, महत्वपूर्ण और आज के समय में बहुत प्रासांगिक है।
इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों मौलिकता, रचनात्मक आदि भावनाएं अंकुरित होती हैं। इसलिए समय-समय पर इन गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-
प्रथम भारती, एम.ए ॥, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक
द्वितीय वर्षा, बी.ए II, अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़, फरीदाबाद
तृतीय- सरिता, बी.ए I, गीता विद्या मंदिर गर्ल्स महाविद्यालय, सोनीपत, दीपिका बी.ए II, डी.ए.वी. महाविद्यालय, लाहौर, अम्बाला
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा सैनी की विशेष भूमिका रही प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 500, 350, 250 रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com