Faridabad - फरीदाबाद

स्किल महोत्सव के अंतर्गत एग्जिबिशन आयोजित

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्किल महोत्सव के अंतर्गत एग्जिबिशन आयोजित की गई। विद्यालय में कौशल विकास के अंतर्गत स्किल महोत्सव में स्किल कंपटीशन कम फेस्टिवल आयोजित किया गया। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में व्यवसायिक कोर्स जैसे ऑटोमोबाइल, रिटेल और आई टी आदि द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। समय समय पर विभागीय आदेशानुसार फील्ड विजिट का भी अनुभव विद्यार्थियों को करवाया जाता है। स्किल महोत्सव अर्थात कौशल विकास के लिए सभी नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ऑटोमोबाइल, रिटेल और आई टी पर भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल्स बनाए। विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक लिफ्ट, वेस्ट वेंडिंग मशीन, कूलर, पंखा, ऑटोमेटेड टेलर मशीन, वाटर प्यूरीफायर, हीटर, सोलर एनर्जी से चलने वाले यंत्र आदि के मॉडल्स बना कर अपने कौशल विकास का परिचय दिया। विद्यालय की प्राध्यापिका मोनिका का प्रशंसनीय सहयोग रहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के प्राध्यापकों प्रज्ञा मित्तल, रजनी कपूर, सोनिया जैन, राजीव लाल, सरिता, सुशीला बेनीवाल, धर्मपाल शास्त्री, सहित अन्य अध्यापकों ने भी स्किल महोत्सव एग्जिबिशन का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थीयों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम में इन विषयों को सम्मिलित किया गया है तथा विद्यार्थियों को सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा टूल किट भी प्रदान की गई हैं ताकि उन्हें कार्य अनुभव का भी अवसर प्राप्त हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *