Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

राष्ट्रीय खेलों में अग्रवाल कॉलेज के तीरंदाज ने जीता स्वर्ण पदक

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली 36वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जो गुजरात के अहमदाबाद में चल रही है, में हरियाणा की टीम ने तीरंदाजी के रिकर्व राउंड की 70 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश के नाम का लोहा पूरे देश में मनवाया l विजेता टीम के हिस्सा रहे अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के सागर(बी.ए द्वितीय वर्ष) नेटीमस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अग्रवाल कॉलेज, जिले व हरियाणा का नाम संपूर्ण देश में रौशन किया l महाविद्यालय में सागर का जोरदार स्वागत हुआ l प्राचार्य डॉ.कृष्ण कांत जी ने आशीर्वाद व बधाई देते हुए कहा कि अगर व्यक्ति को खेल, शिक्षा अथवा किसी भी अन्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो वैभव,नींद,चैन त्याग कर दिन रात मेहनत करनी पड़ती है, तभी जाकर ये मुकाम हासिल होते हैं l प्राचार्य जी सागर को निरंतर मेहनत करने और प्रयासरत रहकर और भी बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करके देश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया l प्राचार्य जी ने यह भी बताया की
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता जी सदैव खिलाड़ियों को उचित मदद करते रहते हैं l इस अवसर पर महाविद्यालय के खेलकूद संयोजक डॉ. के.एल कौशिक, श्रीमती कमल टंडन, डॉ.नरेश कमरा, डॉ. जयपाल सिंह, शारीरिक शिक्षक डॉ. जगबीर सिंह व श्री मोहित हुड्डा जी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *