रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर ने फॉक्स क्रिकेट अकादमी को 25 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
8th ऑल इंडिया रविंदर फागना यूथ क्रिकेट कप 2022 टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड फरीदाबाद में खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर और फॉक्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर ने फॉक्स क्रिकेट अकादमी को 25 रन से हराया . इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 40 में 8 विकेट पर 243 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए गुनशेज बांगा ने 60 रन , हितेश सोरोत ने 51 रन , विवेक ने 40 रन , अमन यादव ने 23 रन , तन्मय ने 21 रन बनाए . फॉक्स क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 3 विकेट , सुभाष ने 2 , पियूष ने 1 विकेट ली . इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फॉक्स क्रिकेट अकादमी ने 38.3 ओवर में 10 विकेट पर 218 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा . टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए केआर चन्दन ने 73 रन , वीरेन ने 45 रन , रिशु ने 19 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अन्नू भड़ाना ने 4 विकेट , इन्जामुल ह्क़ ने 3 विकेट , ऋषभ ने 2 विकेट , नोनू ने 1 विकेट ली . इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अन्नू भड़ाना को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर)