Faridabad - फरीदाबाद

“हर घर तिरंगा” के सफल आयोजन के लिए स्कूली बच्चों ने की जागरूकता साईकिल रैली

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

डीसी जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ में अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका प्रमुख आकर्षण गत 6 अगस्त को होने वाली साइकिल रैली थी। उत्साहपूर्ण वातावरण में यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होते हुए सेक्टर 37 और सराय तक गई। इसमें लगभग 125 बच्चों ने भाग लिया। इसके लिए हर विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित था।

इस रैली के द्वारा विद्यार्थियों ने आम जन को देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज ‘ हर घर तिरंगा ‘अभियान से अवगत कराया और जन-मानस को स्वयं के माध्यम से देश की आज़ादी के लिए और सुरक्षा के लिए दी गई शहादत पर शहीदों की याद में देश से जोड़ने का प्रयास किया। साइकिल रैली को प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रीमती प्रतिमा ओबरॉय, श्रीमती प्रीति तनेजा एवम विद्यालय के पीटीआई ने विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए रैली के लिए रवाना किया। यह रैली अत्यंत अनुशासित और सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *