
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा का दसवां त्रिवार्षिक जिला कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि सम्मेलन आज नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सम्मेलन में आगामी 3 वर्ष के लिए जिला कमेटी का भी चुनाव किया गया चुनाव में सर्वसम्मति से दूसरी बार दलीप बोहत को जिला प्रधान एवं अनिल चंडालिया को जिला सचिव चुना गया। अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें वरिष्ठ प्रधान गुरचरण खंडिया, उप प्रधान सुदेश कुमार, देवी चरण शर्मा व सुरेश देवी, संगठन सचिव सुखबीर बालगोहर व असफर खान, सलाहकार शिवकुमार जूनियर इंजीनियर, प्रचार सचिव नैन सिंह , प्रेस सचिव राम रतन कर्दम, सह सचिव राकेश चंडालिया व शकुंतला, ऑडिटर नानक चंद खैरालिया, सहसलाहकार विक्रम ठाकुर, तथा कमलेश देवी, सत्तो देवी, राजवती तथा रमेश विढलान, को जिला कमेटी का सदस्य चुना गया। चुनाव के बाद संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री में सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को ईमानदारी से काम करने की शपथ ग्रहण करवाई।
संघ के जिला सम्मेलन में राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अतिरिक्त उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, राज्य ऑडिटर परसराम अधना व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान तथा जिला सचिव बलबीर सिंह बालगोहेर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन का विधिवत्त उद्घाटन करते हुए राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार ने पूंजी पत्तियां के हक में श्रम कानून को समाप्त कर नए 4 श्रम कोड बनाकर घोर मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी परीचय दिया है।
शास्त्री ने कहा कि शर्म श्रम कोड पूर्ण रूप से नौजवानों के भविष्य पर कुठारा घात है। उन्होंने कहा कि 29 श्रम कानून मजदूरों को न्याय प्रदान करने में पूर्ण रूप से सक्षम एवं न्याय संगत थे शास्त्री ने कहा कि देश का मजदूर कर्मचारी किसान नोजवान एवं मेहनतकश जनता सरकार के इस तानाशाही पूर्वक जारी किए गए अध्यादेश का पूर्ण रूप से बहिष्कार करती है, और श्रम कानून के बहाली होने तक आंदोलन जारी रखने का नपा0 संघ एलान करता है। शास्त्री ने कहा कि पालिकाओ, परिषदो, निगमो व फायर के कार्यकर्ता एवं सदस्य संघ के द्वारा अंबाला में आयोजित किए जाने वाले 12वें राज्य प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगे और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ भविष्य में आंदोलन की रणनीति बनाएगा ।




