
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ सेक्टर 86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) में प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक मिलन समारोह “गुड टाइम्स टुगैदर” का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ० रवि हांडा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतिस्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर आई एम टी तथा मिस आई एम टी, मिस्टर आइकन तथा मिस आइकन सहित विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया। संस्थान के निदेशक डॉ० रवि हांडा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश के अनुरूप अपने आपको समायोजित करने हेतु अपेक्षित व्यक्तित्व विकास करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सैद्धांतिक पहलुओं के साथ – साथ व्यवहारिक पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर संस्थान की उप प्राचार्या डॉ. पारुल खन्ना, डॉ.आर एन सिंह, डॉ. मीनू ढेम्बला, डॉ. पुनम नागर, डॉ. गीता सहित संस्थान के सभी प्राध्यापक, पदाधिकारी तथा कर्मचारी विशेष रूप से सम्मलित हुए।






