जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
जनतंत्र टुडे
फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय वर्तमान मीडिया में बढ़ता हिंदी का वर्चस्व रहा । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता न्यूज 18 नेटवर्क के मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर प्रतीक वाजपेयी एवं दैनिक जागरण की वरिष्ठ रिपोर्टर रितिका मिश्रा रही। विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने अपने शब्दों से अथितियों का स्वागत किया एवं हिंदी के भविष्य और वर्तमान परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए छात्रों को इतिहास से प्रेरणा लेने को कहा। विशेषज्ञ प्रतीक वाजपई एवं रितिका मिश्रा ने सभी छात्रों को हिंदी विषय के प्रति जागरूकता बढ़ाने को कहा एवं हिंदी पत्रकारिता में अपना भविष्य तलाशने का सुझाव दिया। रितिका मिश्रा ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हिंदी पत्रकारिता का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है, विद्यार्थियों को चाहिए कि वे स्वयं को हिंदी की अशुद्धियों को पहचानने में समर्थ बनाएं । उन्होंने विद्यार्थियों को समाचारों के विभिन्न दृष्टिकोणों को समझने एवं उनको सही तरीके से लिखने की कला से भी परिचित करवाया। वहीं प्रतीक वाजपई ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में हिंदी के बढ़ रहे चलन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता के शुरूआती हालात और वर्तमान स्थिति से श्रोताओं को अवगत करवाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । जिनमे पॉडकास्ट प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं फोटो कैप्शन मुख्य रही। कार्यक्रम के संरक्षक डॉ पवन सिंह ने छात्रों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस के उपलक्ष में आयोजित कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। मीडिया के सभी विद्यार्थियों ने भी बढ-चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विशेषज्ञों से अपने सवाल भी पूछे।
अंत में विभाग के सहायक प्रोफेसर सुधीर कुमार ने प्रतीक वाजपई और रितिका मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद किया और विभाग अध्यक्ष डॉ पवन सिंह को उनके उत्कृष्ठ मार्गदर्शन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com