
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथॉन 2.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं प्रतिभागियों को नशामुक्त हरियाणा बनाने हेतु एकजुट होकर प्रयास करने की शपथ भी दिलाई।
इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और एक स्वस्थ, नशामुक्त समाज की दिशा में सकारात्मक संदेश पहुंचाना है।
कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को इस सराहनीय पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र दुग्गल, 18 अन्य प्राध्यापकगण तथा 100 से अधिक छात्र-छात्राएँ महाविद्यालय की ओर से सहभागी बने।
महाविद्यालय की सहभागिता का समन्वय डॉ. सरिका सैनी द्वारा किया गया जबकि तैयारियों को समन्वयक डॉ. योगेश द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
इस प्रकार के आयोजन युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का संचार करते हैं और नशामुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।