
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर ओल्ड चौक, फरीदाबाद में आज तथा दिनांक 24 मार्च को अनखीर चौक पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन किया गया।
इस दौरान ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें सुरक्षित यात्रा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में शामिल लोगों को विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जागरूक किया गया:
* यातायात नियमों का पालन करने का महत्व
* सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय
* हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता
* ओवरस्पीडिंग व रेड लाइट जंप करने के दुष्परिणाम
* नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत
* सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने के लिए “गुड समैरिटन” कानून की जानकारी
* हिट एंड रन मामलों में मिलने वाले मुआवजे की जानकारी
साथ ही, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, और सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया गया। सभी चालकों व राहगीरों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, डायल 112, एवं इंडिया 112 ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
फरीदाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शहर को सड़क दुर्घटना मुक्त एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।