
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / श्रीराम मॉडल स्कूल व जीवा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सबसे पहले शिक्षकों व बच्चों ने शहीदी दिवस के अवसर पर, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के समीप भगत सिंह चौक पर स्थापित अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर एक रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें देशभक्ति के उद्घोष के साथ सभी को बलिदान दिवस के महत्व से अवगत कराया गया।
इसके पश्चात, सेक्टर 21 स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने प्रेरक और ओजस्वी उद्बोधन से सभी को राष्ट्रभक्ति और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने करगिल युद्ध की आंखों देखी सच्ची घटनाएं साझा कीं, विशेष रूप से टाइगर हिल पर विजय अभियान का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे हमारे वीर जवानों ने दुश्मन से लोहा लिया और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी इन भावनात्मक और प्रेरणादायक बातों ने विद्यार्थियों समेत सभी उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में फरीदाबाद की महापौर डॉ प्रवीण जोशी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और बच्चों को शहीद भगत सिंह की वीर गाथा सुनाई। उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान की कहानी बताते हुए कहा कि कैसे इन महान क्रांतिकारियों ने भारत की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते फांसी को गले लगा लिया। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि हमें अपने जीवन में देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को बनाए रखना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. दिनेश रघुवंशी , ने अपनी ओजस्वी वीर रस की कविताओं से माहौल में जोश और ऊर्जा का संचार कर दिया। उनकी गूंजती आवाज़ और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं ने छात्रों और उपस्थित जनों में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया। उनकी कविताओं ने शहीदों की गाथा को जीवंत कर दिया और सभी को देशसेवा की प्रेरणा दी।
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. अमृता ज्योति ने सभी अतिथियों का सौहार्दपूर्ण स्वागत व अभिनंदन किया और इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन पर जीवा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ऋषि पाल चौहान ने सभी अतिथियों, छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस मौके पर केंद्रीय विदेश व पर्यावरण राज्य मंत्री के वरिष्ठ सलाहकार पंकज मिश्रा, अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद फरीदाबाद के जिला प्रमुख सरोज कुमार, किक बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष अग्रवाल, हरियाणा बीजेपी के महामंत्री संदीप जोशी, पार्षद जसवंत सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.




