Faridabad - फरीदाबाद

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन द्वारा छात्राओं को ब्यूटी वेलनेस टूल किट दी गईं

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित टूलकिट वितरण समारोह में ब्यूटी एंड वेलनेस वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहीं छात्राओं को ब्यूटी वेलनेस किट प्रदान की गईं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब मिडटाउन फरीदाबाद के पूर्व प्रेसिडेंट श्री पंकज गर्ग और श्रीमति मीनल गर्ग ने विद्यालय की सतहत्तर छात्राओं को टूलकिट वितरित की। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की ब्यूटी वेलनेस वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहीं छात्राओं को इस टूलकिट से स्किल डेवलपमेंट करने में सुगमता होगी और ये छात्राएं अपने व्यवसायिक अध्यापक की सहायता से सेल्फ प्रैक्टिस द्वारा अपने टैलेंट को और भी प्रखर बनाएंगी। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित श्रीमति मीनल गर्ग ने कहा राजकीय विद्यालयों में सरकार द्वारा छात्राओं को टूलकिट वितरित करने से छात्राएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकेंगी और दूसरी महिलाओं को भी एम्प्लॉय दे सकेंगी। राजकीय विद्यालय निजी विद्यालयों से बहुत आगे निकल रहे हैं उच्च प्रशिक्षित अध्यापक, स्वच्छ और खुला विद्यालय परिसर, डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल शिक्षा हेतु छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट, समय समय पर हेल्थ चेक अप कैंप जैसी सुविधाओं से संपन्न राजकीय विद्यालय निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ चुके हैं। रोटरी क्लब मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष श्री पंकज गर्ग ने भी छात्राओं को टूलकिट वितरित करते हुए कहा कि आप इस का उपयोग अपने टैलेंट को उभारने में करें, स्वयं अभ्यास करें और अपनी मित्रों और अन्य छात्राओं को भी सिखाएं। आप दूसरों को आजीविका देने वाले बनें, आजीविका के नए नए स्त्रोतों को खोजें यही इन व्यवसायिक कोर्सेज को विद्यालयों में प्रारंभ करने का सरकार का उद्देश्य है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने मुख्य अतिथि श्री पंकज गर्ग और श्रीमति मीनल गर्ग का स्वागत और अभिनंदन करते हुए एवम अपने सभी अध्यापकों का भी अभिनंदन करते हुए कहा कि आज कक्षा बारहवीं की सैतालीस और कक्षा दसवीं की सैंतीस छात्राओं को कुल चौरासी टूलकिट दी गई जिनमे नेल पेंट रिमूवर, नेल कटर, पेडिक्योर मेनीक्योर किट,
टॉवेल्स,
अप्रोन, हैंडग्लव्स, सवलान, हेयर कैप, थ्रेड, सैनिटाइजर, टालकॉम पाउडर, कैची, फेसमास्क, प्लकर, मिरर, ब्रश, फेस वेट वाइप्स, कॉटन रोल, हैंड वाश, इलेक्ट्रिक बॉडी मैसेजर, फेस स्टीमर, वैक्स हीटर, हेयर स्ट्रेटनर, कर्लिंग रोड, ब्लो ड्रायर इत्यादि मिला कर 42 आइटम्स का सेट बॉक्स सभी छात्राओं को दिया गया। इस समारोह में। प्राध्यापिका सविता, ममता और शिवम वाधवा का विशेष योगदान रहा। सुंदर आयोजन के लिए प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी अध्यापकों और छात्राओं का स्वागत किया।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *