
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल, उषा द्वारा अपने कार्यालय में सैन्ट्रल जोन बैंक प्रबन्धक, पेट्रोल पम्प संचालक, मॉल प्रबन्धक/संचालक, मार्किट सोसायटी के प्रधान, ज्वेलर्स शॉप के मालिक/प्रबन्धक, शराब ठेका संचालकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी के दौरान सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक परामर्श दिए गए। गोष्ठी के मुख्य बिन्दु इस प्रकार रहे:-
1. बैंक, पैट्रोल पम्प, मॉल, ज्वैलर्स शॉप, मार्किट, सोसायटी, शराब ठेका, पीवीआर/सिनेमा हॉल पर सुरक्षा के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले अधिक से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाए जाए तथा सभी कैमरा अच्छी स्थिति में 100 प्रतिशत सुचारू रूप से कार्यान्वित हो।
2. सी.सी.टी.वी. कैमरा पर लगी डी.वी.आर. गुप्त एंव सुरक्षित स्थान पर लगी ताकि बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति को वह सीधे तौर पर दिखाई ना दे।
3 बैंक, ज्वेलर्स शॉप या ऐसा स्थान जहां पर कैश कलेक्शन किया जाता है, वहां पर कैश, विजिबल स्थिति में नहीं होना चाहिए।
4.5-7 लाख से ज्यादा कैश एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते समय कैश वैन का उपयोग करें।
5.सभी बैंक व उनके ए.टी.एम. पर सिक्योरिटी गार्ड होना चाहिए।
6.ऐसे स्थानों पर कार्य करने वाले स्टाफ की पुलिस वैरीफिकेशन जरूर कराई जाए।
7.आर.डब्लू.ए. प्रधान अपने एरिया में ज्यादा शोर करने वाले डी.जे. एवं लाउड स्पीकर बजने, उपद्रवियों या किसी व्यक्ति द्वारा नशा करना पाया जाने पर डायल 112 या कंट्रोल रूम के नंबर 999915000 पर तुरंत सूचना दें।
8.सोसायटी में रहने वाले किरायेदार, दुकान पर कार्य करने वाले लोगों की पुलिस वैरीफिकेशन जरूर कराई जाए।
9.पैट्रोल पम्प संचालक अपने पैट्रोल पम्प के आस-पास सर्विस रोड पर किसी बडे व्हीकल को पार्क नहीं होने दें, ये सुनिश्चित करें पैट्रोल/सी.एन. जी. पम्प पर आने वाले व्हीकलों की लाईन से सर्विस रोड पर यातायात किसी सूरत में बाधित ना हो। इसके अतिरिक्त पैट्रोल पम्प पर बिना नम्बर प्लेट व्हीकल आने पर 112 पर कॉल करके सूचित करें।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और आमजन में समन्वय स्थापित करना और आपसी सहयोग से सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य था। पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ाने के लिए समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए।