साई धाम में हुआ रक्तदान शिविर में 22 रक्त वीरो ने किया रक्तदान
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी व अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद के सौजन्य से साईधाम सेक्टर 86, फरीदाबाद में साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल व प्रिसिंपल बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला रेडक्रोस सोसायटी के सचिव विकास कुमार व रेडक्रोस के पुरूषोत्तम सैनी व बिजेन्द्र सौरोत का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया व सभी रक्तदातों का आभार प्रकट किया। शिविर की सफलता में प्रिंसिपल बीनू शर्मा, सामलिया गुप्ता, नरेन्द्र जैन, राजन गुप्ता, विकास राय, इत्यादि लोगों का तथा मेडिकल स्टाफ का सहयोग सहरानीय रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास कुमार ने अग्रवाल वैश्य समाज व शिरडी साई टैम्पल सोसायटी के द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की व भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा करने का आहवान किया
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com