हरियाणा-NCR

अग्रवाल महाविद्यालय में एक्यूप्रेसर द्वारा उपचार छ: दिवसीय कार्यशाला का समापन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी फ़रीदाबाद के सहयोग एवं कॉलेज के स्वास्थ्य जागरूकता क्लब के समन्वय से एक्यूप्रेसर द्वारा स्वयं उपचार करने के लिए छ: दिवसीय कार्यशाला का समापन आज दिनांक 09.05.2022 को हुआ I इस कार्यशाला का सफल आयोजन प्राचार्य ड़ाo कृष्णकांत गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में किया गया। इस कार्यशाला में 47 प्रतिभागियों ने एक्यूप्रेसर पद्धति द्वारा बीमारियों का उपचार करने का प्रशिक्षण लिया, जिसमें महविद्यालय के विद्यार्थी और स्टाफ के सदस्य भी सम्मिलित थे । इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक डॉo सुभाष जैन (एक्यूप्रेसर विशेषज्ञ) ने प्रतिभागियों को जोनोलोजी, स्पाइन रिफ्लेक्सोलॉजी, अंतःस्रावी ग्रंथियां, सु-जोक के बारे में प्रतिदिन दो-दो घंटे की छ: कक्षाओं में विस्तार से एक्यूप्रेसर पद्धति को समझाया । एक्यूप्रेसर पद्धति से उपचार करने हेतु प्रयोग में आने वाले यंत्र जैसे कि पावर प्लेट, नेवल पम्प, ठंडी और गरम पट्टी, करेला जिमी, पेंसिल जिमी, उंगली और अंगूठे का दबाव देने हेतु छल्ला इत्यादि का प्रयोग भी समझाया । डॉo सुभाष जैन जी ने बताया कि एक्यूप्रेसर की अगली कार्यशाला सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 14 फ़रीदाबाद (डी.ए.वी. स्कूल के सामने) 16 मई से 21 मई, 2022 साँय 5 बजे से सात बजे तक लगेंगी । इस कार्यशाला के सभी प्रतिभगी इस ज्ञान का प्रचार व प्रसार आने वाले समय में नि:शुल्क करेंगे । इस कार्यशाला में मुख्य प्रतिभागी श्रीमती जया शर्मा (अग्रवाल शिक्षण महविद्यालय), श्रीमती संतोष गोयल (लिपिक), श्रीमती मानसी त्यागी, श्रीमती योगिता, श्रीमती गीता राठी (प्रवक्ता, रसायन विज्ञान) महविद्यालय के विद्यार्थी करण, मेघा, प्रियंका रहे तथा सभी प्रतिभागियों ने मुख्य प्रशिक्षक डॉo सुभाष जैन जी का इस सेवा भाव के लिए हार्दिक धन्यवाद किया और आभार जताया I इस कार्यशाला के समन्वयक डॉo नरेश कामरा ने कॉलेज के स्वास्थ्य जागरूकता क्लब की तरफ से इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक डॉo सुभाष जैन जी (वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी फ़रीदाबाद) और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo कृष्णकान्त जी एवं सभी प्रतिभागियों का छः दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आंतरिक हृदय से धन्यवाद किया I

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *