
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद शहर के प्रसिद्व युवा उद्योगपति व अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन ने आज कन्फरडेशन ऑफ इडियन इंडट्रीज(सीआईआई) दिल्ली व मंत्रालय के निमंत्रण पर एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में भाग लिया जिसका उद्वघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया।
22 जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में देश-विदेश की कई ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करते समय पीएम ने ऑटो इंडस्ट्री को लेकर कहा कि भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी है. कई देशों की आबादी भी उतनी नहीं है जितनी भारत में हर साल गाडय़िां बिक रही हैं. भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ज़बरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुए अब एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है। भारत सरकार ऑटो सेक्टर को हर लेवल पर सपोर्ट दे रही है। बीते एक दशक में इस इंडस्ट्री में एफडीआई टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और ग्लोबल पार्टनरशिप के नए रास्ते बनाए गए हैं। मोबिलिटी में अपना फ्यूचर देखने वाले हर सेक्टर के लिए भारत एक शानदार इन्वेस्टर के लिए भी, शानदार डेस्टिनेशन है। मैं आप सभी को फिर विश्वास दिलाता हूं, सरकार हर तरह से आपके साथ है।
आशीष जैन ने एक्सपो में भाग लेने के बाद कहा कि यह एक्सपो देश की आटोमोबाईल इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। यह एक्सपो ना केवल उद्योग जगत को वैशिवक मंच पर स्थापित करेगा ब्लकि इलैक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में देश के प्रयासो को भी रफ्तार देगा।
इस मौके पर मनोहर लाल खट्टर आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा, जीतन राम मांझी एमएसएमई मंत्री, हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, पीयूष गोयल उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री, नवीन जिंदल सांसद कुरुक्षेत्र व अध्यक्ष जिंदल स्टील एंड पावर और अन्य उद्योग कप्तान और मंत्रालय सचिव मौजूद थे।




