Protest - विरोध प्रदर्शनहरियाणा-NCR

यूनियन नेताओं ने एनआईटी सब डिवीजन नम्बर दो पर कर्मचारियों के साथ की गेट मीटिंग: लेखराज चौधरी

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे /  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद सर्कल की एनआईटी के नम्बर दो स्तिथ सब डिवीजन नम्बर दो पर बिजली कर्मचारियों ने हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वरकर्ज़ यूनियन के बैनरतले एनआईटी यूनिट के सह-सचिव सोनू कुमार गोला की अध्यक्षता में मीटिंग की गयी । गेट मीटिंग में बिजली दफ्तर से जुड़ी समस्याओं और एचएसईबी वर्कर यूनियन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया जिसमें यूनियन नेताओं का कहना है कि फरीदाबाद के सभी बिजली दफ्तरों में क्लेरिकल व टेक्निकल कर्मचारियों की भारी कमी के चलते काम करने के हालात दयनीय स्तिथि में चल रहे हैं ।

दफ्तरों व फील्ड में एक कर्मचारी को तीन तीन कर्मचारी के बराबर बोझ तले मजबूरन वश काम करना पड़ रहा है । जबकि स्टाफ की कमी को पूरा करने का जिम्मा निगम मैनेजमेंट का है । कर्मचारियों की भारी के चलते निगम के अधिकारियों को चाहिये कि वह बिजली कर्मचारियों के साथ आपसी तालमेल बना कर सहजतापूर्ण काम लेवें ना कि उन पर दवाब की नीति के तहत काम लेवें । अधिकारियों का दवाब में काम लेने के चलते इस महकमे में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में आयेदिन इजाफे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । कर्मचारियों पर प्रताड़ना पूर्ण कार्यवाही के दवाब में उनसे काम लेने वाले अधिकारियों की इस तरह की कार गुजारी को एचएसईबी वर्कर यूनियन कतई बर्दाश्त नही करेगी । बिजली कर्मचारियों की इस गेट मीटिंग के दौरान सब यूनिट स्तर पर यूनियन में खाली पड़े पदों को भरने की माँग भी कर्मचारियों की तरफ से यूनियन की इस मीटिंग में उठी क्योंकि पदाधिकारी कर्मी के प्रमोशन एवम ट्रान्सफर होने से यह पद खाली पड़े थे । जिस पर संज्ञान लेते हुए सर्कल सचिव विनोद शर्मा सहित यूनियन के नेताओं ने फौरी तौर पर अपने उच्च नेताओं से बात करके मध्यवर्ती यानी उपचुनाव 2022-2025 को कराने व रिक्त पदों को भरने का यह फैसला लिया ।

जिसके बाद एनआईटी डिवीजन की सब डिवीजन नम्बर दो के सभी बिजली कर्मचारियों ने मिलकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेते हुए यूनियन नेताओं से अपनी सहमति जाहिर की और एक स्वर में सर्वसम्मति से सब डिवीजन नम्बर दो से प्रधान पद के लिये सीए साधुराम देशवाल को दफ्तर का प्रधान चुना गया । जिसके बाद दूसरे खाली पड़े पदों पर चुनावी प्रक्रिया को दोहराया गया और खाली पड़े उपप्रधान के पद के लिये सहायक लाइनमैन परवीन कुमार को उपप्रधान चुन लिया गया । गेट मीटिंग सहित मध्यवर्ती चुनाव में ओल्ड फरीदाबाद के सचिव लेखराज चौधरी, मदनगोपाल, सुरेन्दर, धीरसिंह, राजबीर, मुकेश कुमार, सोनू कुमार गोला, राजेश कुमार, धर्मेंदर, साधुराम, अमरचन्द, राजेश, नरेश, देवेंदर, विक्रम, साहिल, यादराम, रबिन, राजपाल, सतीश, अमित, निशान्त, गोबिन्द, नरेश, आदि कर्मचारी व कर्मचारी नेताओं ने भारी संख्या में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *