प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत सुशासन प्रथाओं पर कार्यशाला का 23 को होगा आयोजन
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / सुशासन सप्ताह के तहत फरीदाबाद जिला में चल रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान में ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए लोगों को जोड़ा जा रहा है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने बताया कि राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत 23 दिसंबर को लघु सचिवालय सभागार में सुशासन प्रथाओं/पहलों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दिनांक 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित जाएगा और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने बताया कि कार्यशाला में सार्वजनिक सेवा वितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, शिकायत निवारण, सार्वजनिक कार्य आदि के क्षेत्रों में किए गए कार्यों की उपलब्धियां दर्शायी जाएंगी और ग्रामीण विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार साझा किए जाएंगे।