Day Special Information- दिन की विशेष जानकारीहरियाणा-NCR

25,दिसंबर को फीवा के वार्षिक स्थापना दिवस पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे /  फीवा के वार्षिक स्थापना दिवस पर *25 दिसंबर- 2024 दिन बुधवार* को *पंजाबी भवन सेक्टर- 16* में फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत-1987) के द्वारा *छोटे साहिबजादो की शहादत* को समर्पित एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय *श्री अटल बिहारी वाजपेई जी* की 100-वीं जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

*स० गुरमीत सिंह देओल* *प्रदेश महासचिव हरियाणा* ने जानकारी दी कि सभी रक्तदाताओं को स्टड कंपनी के सुंदर व सुदृढ़ हेलमेट *(अनिल & सुनील) जटवानी परिवार* की ओर से अपनी माता श्री के जन्मदिवस की याद में और सभी जरूरतमंद *प्रथम 101 रक्तदाताओं को डबल बेड का उम्दा ब्लैंकेट/कंम्बल हमारे प्यारे भतीजे अंकित मलिक* की ओर से उपहार में भेंट किया जाएगा। कृपया कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी सहयोग दें और हमारे इस संदेश को जन-जन तक पहुंचने में हमारी अतुलनीय मदद कर हमें अपना आभारी बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *