वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 द्वारा गांव राजपुर कलां के सरकारी स्कूल में आयोजित शिविर में 90 लोगों ने किया रक्तदान
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 द्वारा गांव राजपुर कलां के सरकारी मिडिल स्कूल में आयोजित रक्तदान कैम्प में 90 जनों ने किसी के जीवन बचाने में मददगार बन रक्तदान किया जबकि कैम्प में 133 लोग रक्तदान करने पहुंचे।
ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित कैम्प में राज्यमंत्री राजेश नागर के निजी सचिव सुरजीत नागर,खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल,राजपुरकलां गांव सरपंच जितेंद्र,कांवरा गांव सरपंच कृष्ण,स्कूल हेडमास्टर अमित जैन,प्रमुख उद्योगपति साईं पैकेजिंग के चेयरमैन विजय राघवन,रोटरी क्लब मिडटाऊन के प्रधान उपेंद्र सिंह ,पंकज गर्ग,वैश्य समाज के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल, महासचिव बी आर सिंगला,सचिव पवन गोयल,वनवासी कल्याण आश्रम के रविकांत गुप्ता,समाजसेवी जय किशोर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
रोटरी ब्लड बैंक के डायरेक्टर दीपक प्रसाद ने मानवता को समर्पित इस नोबल प्रोजेक्ट के संयोजक अमित जैन,ग्राम पंचायत के सदस्यों व साईं पैकेजिंग कंपनी के प्रबंधन की मुक्त कंठ से सराहना की।इस अवसर पर समाज के महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि हमारी संस्था रक्तदान में एनजीओ श्रेणी में वर्ष 2017 से लगातार प्रथम पुरस्कार विजेता है।
वैश्य समाज अध्यक्ष विनेश अग्रवाल व बी आर सिंगला ने रक्तदान के लिए पिछले 15 दिन से परिश्रमरत हेडमास्टर अमित जैन व स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।